
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर होने के मामले में कहा कि सरकार द्वारा 2 हजार रुपए का नोट बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए और महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए लिया गया है
विज शनिवार पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रो वहीं रहे हैं जिन्होंने नाजायज नोट इकट्ठे किए हुए हैं। यह नोट बंद नहीं किए बल्कि बदले जा रहे हैं। अगर आपके पास जायज नोट हैं तो आप बैंक में जाकर बदल सकते हो, किसी ने इसके लिए मना नहीं किया।
अगर इसमें भी कोई रो रहा है तो वही रो रहा है, जिसने बोरियां भरी हुई है। उसको तकलीफ हो रही है। सरकार ने निर्देश दिया है कि जिसके पास दो हजार रूपए के नोट 20 हजार रुपए तक है, तो वह बैंक में जाकर बदलवा सकता है।
वहीं, गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कुछ भी कहते रहे उन्होंने 70 साल में तो कुछ किया नहीं। अब बातें कर रहे हैं बातें करते रहें।