हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रेहड़ी चालकों से कहा कि “आप रेहड़ी लगाओं मैं आपके पक्ष में खड़ा हूं और मैनें हमेशा रेहड़ी चालकों का सहयोग किया है।”
उन्होंने कहा “रेहड़ी वाला अपने पैसे लगाकर खा रहा है, इसलिए हमें उसे सहयोग करना चाहिए, सड़क के बीच कोई रेहड़ी लगी तो वह ठीक नहीं है, रेहड़ी ऐसी जगह हो जहां रास्ता न रूके।“
श्री विज शुक्रवार अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे रेहड़ी लगाने वाले रेहड़ी चालकों ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष गुहार लगाई।
रेहड़ी चालकों ने कहा कि वह कई बरस से यहां रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और प्रशासन व पुलिस उनकी रेहड़ी हटवा कर रहा है।
गृह मंत्री अनिल विज ने रेहड़ी चालकों को राहत देते हुए इस मामले में मौके पर मौजूद कैंट डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि रेहड़ी चालक रास्ते में न आए यह सुनिश्चित किया जाए और उन्हें रेहड़ी लगाने दी जाए।
वहीं, पत्रकारों द्वारा गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे फरियादियों के सवाल पर मंत्री विज ने कहा कि पहले वह जनता दरबार एक दिन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे। अब रोजाना जनता आने से उनकी बाकि कि दिनचर्या प्रभावित हो रही है और जो आ रहा है।
इस दौरान आईजी सिबास कबिराज, एडीसी सचिन गुप्ता, डीएसपी कैंट रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।