अंबाला में दोस्ती के रिश्ते का क़त्ल करने वाले एक आरोपी को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कुछ दिन पहले दुबई से अंबाला लौटे साहिल नाम युवक को उसी के दोस्तों ने नशे की ओवरडोज दे दी थी , जिसके बाद साहिल की अस्पताल में मौत हो गई थी।
साहिल के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था और अब पुलिस के हाथ इस मामले में बड़ी सफलता लगी है। साहिल को ओवरडोज देने वाले एक आरोपी को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
अंबाला में कुछ दिन पहले दुबई से लौटे साहिल नाम युवक को उसी के दोस्तों ने नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतारा था। जिसके बाद मृतक साहिल के परिजनों की शिकायत से आधार पर अंबाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो जांच में यह निकलकर सामने आया कि दुबई से लौटने के बाद साहिल जिन दोस्तों के साथ था उन दोस्तों ने उसे नशे की ओवरडोज दे दी थी , जिसके बाद साहिल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
फ़िलहाल अंबाला पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज उसे कोर्ट में पेश किया है। जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच बहुत ही गहनता से की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।