लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, वज्र कोर ने आज लेफ्टिनेंट जनरल विजय बी नायर को वज्र कोर की कमान सौंप दी है। लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा मुख्यालय पश्चिमी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में प्रतिष्ठित कार्यभार संभालेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और भारतीय सैन्य अकादमी ने 10 फरवरी 2022 को वज्र कोर की कमान संभाली थी। तीन दशक से अधिक के शानदार करियर में, जनरल ऑफिसर ने विविध महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां पर कार्यरत रहे हैं।
जनरल ऑफिसर ने एलओसी, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम के साथ काउंटर इंसर्जेंसी सहित विविध ऑपरेशनों में योगदान दिया है। उन्होंने अपनी रेजिमेंट की ओर से एक स्वतंत्र बख़्तरबंद ब्रिगेड, एक बख़्तरबंद ब्रिगेड स्ट्राइक कोर और पश्चिमी सीमाओं पर एक इन्फैंट्री डिवीजन के रूप में कमान संभाली। जनरल ऑफिसर ऑपरेशन और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में नियुक्त होने के कारण उन्हें अत्याधिक अनुदेशात्मक और स्टाफ अनुभव भी है।
वज्र कोर की अपनी कमान के दौरान, जनरल ऑफिसर ने सैन्य प्रशिक्षण और अन्य सेवाओं को साथ मिला कर ऑपरेशनल तैयारियों के स्तर को बढ़ाया, साथ ही सामर्थ्य निर्माण और क्षमता वृद्धि की दिशा में विभिन्न उपाय भी किए। युद्ध क्षमता और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने के लिए वज्र कोर के सभी स्वरूपों में विभिन्न विशेष सैन्य अभ्यास आयोजित किए गए। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के साथ तालमेल भी बढ़ाया।
पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के निवारण कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए जनरल ऑफिसर ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और युद्ध विधवाओं के साथ नियमित बातचीत को बढ़ावा दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति वज्र कोर की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए दिग्गजों के अपार योगदान और बहादुर दिलों के बलिदान पर ध्यान केंद्रित किया।
उनके मार्गदर्शन में अनेकों देशभक्ति और राष्ट्र गौरव के कार्य़क्रम आयोजित किए गए। उन्होंने युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पंजाब में आयोजित कई अग्निवीर भर्ती रैलियों पर भी नजर रखी।
वज्र कोर की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल विजय बी नायर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें जून 1988 में पंजाब रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। साढ़े तीन दशक से अधिक के प्रतिष्ठित करियर में, अधिकारी ने कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ नियुक्तियां संभाली हैं।