November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला-जगाधरी रोड पर अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर एवं ओवरब्रिज बनाने के लिए प्रात: साइट विजिट की जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी और नगर परिषद अधिकारियों के साथ चर्चा की।

विज ने कहा कि एस्केलेटर लगाने के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए जिससे आने वाले समय में अस्पताल आने वाले मरीजों एवं अन्य लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एस्केलेटर लगाने के लिए हिल रोड के पास पर्याप्त जगह है जबकि सिविल अस्पताल में भी एस्केलेटर के लिए जगह उपलब्ध है।

उन्होंने अधिकारियों से इसकी ड्राइंग जल्द बनाने को कहा, साथ ही साइट विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सिविल अस्पताल के नजदीक काफी ट्रैफिक रहता है। एस्केलेटर व फुट ओवर ब्रिज बनने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी और अस्पताल में आना-जाना आसान होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, एक्सईएन अजय पंगाल, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर असीम बंसल, एसडीओ आदित्य राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज के आवास पर प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी अपने फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायत गृह मंत्री ने सुनी और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। फरियादियों की संख्या ज्यादा होने पर मंत्री विज स्वयं फरियादियों के बीच पहुंचे और उनकी शिकायतें ली।

कैथल से आए फरियादी ने स्कूल धोखे से अन्य व्यक्ति द्वारा अपने नाम करवाने, कुरुक्षेत्र से आई महिला ने बेटे की हत्या मामले में जांच करने, पानीपत से आए व्यक्ति ने मारपीट मामले में कार्रवाई करने।

इसी तरह छावनी कृष्ण नगर निवासियों ने महेशनगर ड्रेन की सफाई करने, रामनगर निवासियों ने कालोनी में नालियां अंडर ग्राउंड करवाने एवं अन्य समस्याएं आई जिनपर गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि अधिकारियों को रोजाना दो घंटे जनसमस्याएं सुनने के सरकारी आदेशों के बाद भी गृह मंत्री के निवास पर न्याय की आस लेकर प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *