लगातार गिरते हुए भूजल स्तर को सुधारने के लिए विभाग की ओर से जिला के किसानों से डीएसआर विधि से धान की बिजाई करने के अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा धान की सीधी बजाई अपनाने तथा किसानों को प्रेरित करने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिला मे प्रति एकड़ 4000 अनुदान के तौर पर धान की सीधी बजाई अपनाने वाले किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जानी है। किसान धान की सीधी बिजाई पर अनुदान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल https://fasal.haryana. gov.in पर 30 जून तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
डीएसआर मशीन भी इच्छुक किसानों को दिए जाने की योजना है। मशीन के कुल मूल्य का 50 प्रतिशत या 40 हजार रुपए जो भी कम हो, प्रति मशीन अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। धान की सीधी बिजाई मशीन पर अनुदान के लिए किसान ट्रैक्टर की वैध आरसी के साथ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या इत्यादि जानकारी को साथ लेकर विभाग के पोर्टल https://agriharyana.gov.in पर 15 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी अथवा उपमंडल कृषि अधिकारी या सहायक कृषि अभियंता उप-कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।