April 8, 2025
SP JASHAN DEEP SINGH RANDHAVA DISTRICT AMBALA

अम्बाला के पुलिस थानों में माल मुकदमा में लम्बे समय से जमा नकारा हो रहे वाहनों का निरीक्षण करने उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि जो वाहन लम्बे समय से पुलिस थानों/चैकियां में खड़े हैं और उनके मालिकों को सूचना देने उपरान्त भी वाहन मालिक वाहन लेने नहीं आए, ऐसे सभी वाहनों का माननीय न्यायालय से निपटारा करवाकर उपायुक्त महोदय अम्बाला के माध्यम से मनोनित समिति का गठन करवाकर बोली करवाई जाए और सम्बन्धित राशि सरकारी खजाना में जमा करवाई जाए।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मनोनित समिति के सदस्यों द्वारा 28 सितम्बर 2022 को 386 वाहनों की बोली करवाकर 33 लाख 11 हजार 07 सौ रूपये की राशि,  07 फरवरी 2023 को 161 वाहनों की बोली करवाकर 17 लाख 95 हजार 325 रूपये की राशि व 11 अप्रैल 2023 को 312 वाहनों की बोली करवाकर 29 लाख 95 हजार 125 रूपये की राशि (कुल 81 लाख 02 हजार 150 रूपये)  सरकारी खजाने में जमा करवाई गई।

उन्होंने यह भी बतलाया कि 28 अगस्त 2023 को पुलिस थानों/चैकियांे में खड़े नाकारा हो रहे लगभग 300 वाहनों की समिति के मनोनित सदस्यों द्वारा बोली करवाई जाएगी।

उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना व पुलिस चैकी इन्चार्ज को निर्देश दिए कि वह माल मुकदमा में जमा ऐसे वाहनों की सूची तैयार करें जिनके वाहन मालिकों को सूचना देने उपरान्त भी वाहन लेने नहीं आए, ऐसे सभी वाहनों का माननीय न्यायालय से निपटारा करवाकर उपायुक्त महोदय अम्बाला के माध्यम से मनोनित समिति का गठन करवाकर बोली करवाई जाए और सम्बन्धित राशि सरकारी खजाना में जमा करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *