पिछड़ा वर्ग (ए) को आठ प्रतिशत आरक्षण देने पर वीरवार को यमुनानगर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मेयर मदन चौहान व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने आभार जताया। इस दौरान मेयर मदन चौहान, सेन एकता विकास संगठन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल व पिछड़ा वर्ग ए के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद किया।
इससे पूर्व सेन एकता विकास संगठन के संरक्षक प्रोफेसर शमशेर भंडारी, अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सोमपाल चौहान, श्याम सुंदर प्रजापति, सोन सेन गामड़ी, प्रवीण सेन, राममेहर सेन, जगदीश सेन, महिपाल, महेंद्र, आजान, बबलू, पवन, धर्मवीर, कृष्ण, जगमिंद्र, विनोद, भीरा, रतन, प्रकाश व राजिंद्र व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोनीपत से यहां पहुंचे।
पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण दिलाने में सहयोग करने पर उन्होंने पहले मेयर मदन चौहान का पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया। इसके बाद उन्होंने मेयर मदन चौहान के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आरक्षण देने पर धन्यवाद किया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने अंतिम पायदान की बिरादरियों को सम्मान देने का काम किया है।
हरियाणा के लाल मनोहर लाल अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए उसकी सेवा में लगे हुए है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं कैसे पहुंच सकती है। इसमें जुटे हुए है। अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए उन्होंने पिछड़ा वर्ग ए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने न केवल उनका राजनैतिक स्तर बढ़ाया, बल्कि समाजिक स्तर भी बढ़ाने का काम किया है।