October 24, 2024
हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल  ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं।
उन्हीं विकास कार्यों से प्रेरणा लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलोली व गांव तारूवाला के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज  विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी के गले में भाजपा पार्टी का पटका व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह बलौली, तेजिंदर सिंह ,रघुवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, पंकज भाटिया, सचिन भाटिया, सुरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह ,सुरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, राघव शर्मा, सोहनलाल,करण सिंह ठेकेदार, अमन कुमार ,रामस्वरूप, सुरेंद्र कुमार ,मनदीप सिंह, राजकुमार, गुरप्रताप सिंह ,यशपाल कश्यप, सीताराम सैनी, बलदेव सैनी, हार्दिक ,राजीव कुमार, राजा बजाज, शिव कुमार,प्रदीप कुमार, महेंद्र धीमान, ऋषि पाल, मंसाराम, मोहनलाल ,श्यामलाल, हरप्रीत सिंह ,हरदयाल सिंह, जसवीर सिंह, नरेश, सुरेंद्र, सुरेश, हिम्मत सिंह,लक्ष्य,बिंद्र,सुलेख, विनय, विनोद, रामेश्वर आदि अपने परिवार व साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए।
कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जरूरतमंद योग्य व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना,अंत्योदय के सिद्धांत के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है जिन भी विकास कार्यों की मांग ग्राम वासियों द्वारा की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसान भाइयों की जीरी, गेहूं,मक्का, बाजरा, सूरजमुखी,सरसों अधिक 12 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को 6000 वार्षिक भाजपा सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं जिससे किसान भाई अपने रोजमर्रा के खर्चे आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *