गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रामपुर सरसेहड़ी के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से स्थापित राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां पर जो व्यवस्थाएं होनी है उसका बारीकी से निरीक्षण किया। प्रत्येक कमरे में जाकर क्या-क्या कार्य यहां पर किए जाएगें उसके बारे जिला आयुर्वेदिक अधिकारी से जानकारी हासिल करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि सभी कार्य जो आयुर्वेदिक कॉलेज/अस्पताल में होते है वे सभी यहां पर होने चाहिए।
उन्होंने कहा आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर यहां पर जो भी कार्य होने है उसकी स्वीकृति एवं आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा अम्बाला में नया होम्योपैथिक कॉलेज/अस्पताल चन्दपुरा में लगभग साढ़े सात एकड़ में बनना है।
उस बिल्डिंग को बनने में अभी समय लगेगा लेकिन इससे पहले-पहले इस अस्पताल को नगर परिषद द्वारा रामपुर सरसेहड़ी में उपलब्ध करवाई गई जगह पर सामुदायिक भवन में सैटअप किया जा रहा हैं। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए सभी स्वीकृति एवं अपग्रेडेशन के सम्बधिंत कार्य के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं।
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ी पहलवानों के विषय के बारे में कहा कि ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोट्र्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाडिय़ों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा, ताकि सम्मानपूर्वक इनका समाधान हो जाए।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता हुड्डा ने आरोप लगाए थे कि जब खिलाड़ी मेडल लाते हैं तो मुख्यमंत्री फोटो खिंचवाने के लिए आ जाते है, परंतु अब बेटियों का सम्मान नहीं कर रहे है।
बजरंग दल के मामले में कांग्रेस के यूटर्न कि हम हनुमान मंदिर बनाएंगे, के बारे पूछे गए सवाल पर गृह त्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पहले तो प्रतिबंध लगाती है, फिर जनता का आक्रोश सामने आता है तो फिर कलाबाजियां खाती है, कांग्रेस का काम ही कलाबाजियां खाना।
उन्होंने कहा कि आपने (कांग्रेस) पहले राम मंदिर के निर्माण में अड़चने लगाई थी, फिर आपका (कांग्रेस) क्या हाल हो गया, आप धरातल पर खड़े होने लायक भी नहीं रहे और अब आपने (कांग्रेस) हनुमान जी से पंगा ले लिया, हनुमान जी निश्चित तौर पर कांग्रेस की लंका में आग लगा देंगे।