हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को तीसरे दिन भी कुरुक्षेत्र में हैं। सीएम ने आज गांव बारना के खेल मैदान में पहुंच कर जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की।
सीएम ने पेहोवा से करनाल के लिए चलने वाली रोडवेज की बस को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। बारना के बाद सीएम अब पिहोवा के गांव थाना पहुंचे हैं।
वे यहां लोगों की समस्याएं सुनेंगे। गांव थाना के पुराने ब्रह्म सरोवर कॉम्प्लेक्स में ग्रामीणों की भीड़ लगी है। सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का आज कुरुक्षेत्र में अंतिम दिन है।
इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने बारना गांव में लोगों की समस्याएं सुनी थी। उन्होंने ग्राम सचिवालय की रेनोवेशन के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने डीसी व ग्राम पंचायत से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ग्राम सचिवालय में नियमित तौर पर ग्राम सभा की बैठक हो। ग्राम सचिवालय में सरपंच के लिए एक कमरा होगा। यहीं पर ग्राम सचिव भी बैठेंगे।