भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी लौटा दी है।
वहीं बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा जंतर-मंतर पहुंची।
यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक व दूसरे पहलवानों से बातचीत की।
हाल ही में उन्होंने धरने का विरोध करते हुए कहा था कि इससे देश की छवि खराब हो रही है। इसके जवाब में रेसलर्स ने कहा था कि उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी।
इससे पहले विनेश फोगाट ने कहा कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री (अनुराग ठाकुर) से बात करने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया था और सभी एथलीटों ने उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था।
एक कमेटी बनाकर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की, उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई।