November 23, 2024
फरीदाबाद टोल प्लाजा पर विधायक नीरज शर्मा व उनके स्टाफ की गुंडागर्दी देखने को मिली है टोल टैक्स मांगने पर एमएलए के गनमैन द्वारा टोल कर्मी को पीटने व उसका किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है आरोपियों ने टोल कर्मी को पांच किलोमीटर दूर लेजाकर छोड़ दिया।
इस बारे में टोल प्रबंधन ने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है वहीं मामले में MLA की तरफ से भी पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है की टोल कर्मी ने शराब के नशे में उनके साथ बतमीजी की है वह टोलकर्मी को मांगर पुलिस चौकी के हवाले कर गए था फिलहाल मामले में डीएलएफ फेज 1 थाना पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, टोल प्रबंधक चेतन शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल की रात को गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाली लेन के बूथ नंबर 7 पर एक गाड़ी आकर रुकी, टोल बूथ में मौजूद कर्मचारी सुमित सिरोही ने ड्राइवर से टोल भुगतान करने के लिए कहा इस पर ड्राइवर ने उसे धौंस जमाते हुए कहा कि यह गाड़ी एमएलए नीरज शर्मा की है इस पर सुमित ने गाड़ी में देखा तो कुछ लोग बैठे नजर आए, लेकिन विधायक की पहचान नहीं हुई  इस पर सुमित ने विधायक का आईडी कार्ड मांग लिया। इस बात से गाड़ी में मौजूद लोग गुस्से में आ गए।
वहीं मामले में एमएलए की तरफ से भी केस दर्ज कराया गया है। कांस्टेबल वीरेंद्र ने बताया कि उसकी ड्यूटी एमएलए एनआईटी फरीदाबाद नीरज शर्मा के साथ है। 9 अप्रैल की रात को वह एमएलए के साथ गुरुग्राम से फरीदाबाद टोल पर पहुंचे और टोलकर्मी को बूम बेरियर हटाने के लिए कहा।
इस दौरान नशे में धुत टोल कर्मी ने बतमीजी करनी शुरू कर दी…… इस पर वह उसे समझाने लगे, लेकिन उसकी बतमीजी बढ़ने लगी। पूछताछ में टोलकर्मी ने अपना नाम सचिन बताया था इस पर वह उसे अपने साथ मांगर पुलिस चौकी ले आए और पुलिस के हवाले कर दिया।
उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। वहीं, डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *