April 10, 2025
M3

हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन जिला कमेटी अम्बाला द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला के कार्यालय परिसर में मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता कमलजीत सिंह बखतुआ जिला प्रधान द्वारा तथा मंच का संचालन जिला केशियर सुरेन्द्र गोयल के द्वारा किया गया।

जिला प्रधान ने बताया कि हरियाणा सरकार के 25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल फैसले के अनुसार लिपिक वर्ग को सातवें वेतन आयोग में 35400 का वेतनमान, सहायक को 44900, उपाधीक्षक 47600, अधीक्षक 56100 रूपये का बनता है लेकिन 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा लिपिकों के वेतनमान में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

एन.पी.एस. को खत्म करके ओ.पी.एस. (पुरानी पैशन) की बहाली की मांग को लेकर सभी विभागों, निगमों के लिपिक 30 अप्रैल को सी.एम. निवास करनाल में विशाल आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। जिसमें जिला अम्बाला से भारी संख्या में लिपिक साथियों की भागेदारी रहेगी।

इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के आडिटर राजेन्द्र कुमार, ब्लाक साहा से जय सिंह, रामकरण, ब्लाक बराडा से सुधीर कुमार, अशोक कुमार ब्लाक शहजादपुर से सतबीर सिंह, ब्लाक नारायणगढ़ से रामगोपाल  ब्लाक अम्बाला कैंट से अजय कुमार, विशाल इसां, संजीव अम्बाला शहर से तथागायत्री, वीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *