
चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल 24 अप्रैल को जिला सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री विभिन्न विभागों से संबंधित 12 एजेंडे में शामिल शिकायतें सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करेंगे।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।