हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य पुलिस अपराध की दुनिया में लिप्त अपराधियों पर प्रहार कर रही हैं और अपराध की दुनिया में लिप्त किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा।
इस ऑपरेशन प्रहार अभियान के जरिए समाज में सफाई करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि “वे किसी को भय में नहीं रहने देंगे और पुलिस उचित कार्रवाई करेगी” विज आज पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन प्रहार के लिए राज्य की सभी रेंज में पुलिस फोर्स की टीमें गठित की जाती हैं, जो किसी दिन विशेष बड़े स्तर पर रेड करती हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है, जिसके बहुत अच्छे रिजल्ट सामने भी आए हैं।
इसी प्रकार, गृह मंत्री ने बताया कि हरियाणा को अपराध मुक्त करने के लिए 12 महीने का एक कैलेंडर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर के माध्यम से जो विषय ज्यादा गंभीर हैं, पुलिस उन विषयों पर अभियान के तहत काम करेगी।
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में हम ऑपरेशन मुस्कान चला रहे हैं और पुलिस लापता बच्चों को ढूंढ करके वापस परिजनों से मिलवा रही है।