April 5, 2025
WhatsApp_Image_2023-04-21_at_7.07.20_PM__1_

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज का दिन जिला के प्लाईवुड उद्यमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जिला यमुनानगर के जो उत्पाद अब तक देश के विभिन्न हिस्सों तक ट्रकों द्वारा सप्लाई किये जाते थे, वो अब भारतीय रेलवे की बीसीएनए वेगन द्वारा पहले की अपेक्षा 35 प्रतिशत कम भाड़े पर देश के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है और इससे समय व धन की भारी बचत होगी।

रेलवे के माध्यम से व्यापारी का सामान 4 दिनों में गोवाहाटी पहुंच जाएगा। जबकि ट्रको के माध्यम से 10 से 12 दिन लग जाते थे और किराया भी अधिक खर्च होता था।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने देर सांय शुक्रवार को यमुनानगर से नीलगिरी एवं बॉलकेनो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज का प्लाईवुड उत्पाद रेलवे के बीसीएनए वैगन में लादकर गोवाहाटी के लिए रवाना किया।

उन्होंने बताया कि सरकार का यह कदम एक तरफ जहां जिला यमुनानगर के उद्यमियों के समय व धन की बचत करेगा वहीं इससे प्रदूषण में कमी आएगी तथा तैयार माल की कम से कम टुट फुट होगी। उन्होंने कहा कि इस वैगन के चलने से यमुनानगर का प्लाईवुड व्यापारी उत्तर प्रदेश के प्लाईवुड व्यापारी से रेट में मुकाबला कर सकेगा।

उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने जिला के प्लाईवुड उद्यमियों से आहवान किया कि वे बढ़ चढ़ कर इस स्कीम का फायदा उठायें तथा जिला यमुनानगर में निर्मित होने वाले सभी उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ कर और भी प्रतिस्पर्धी बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *