स्कूल शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की गई है। राजकीय स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए टैबलेट वितरित किए गए है। स्कूल शिक्षा समिति द्वारा स्कूलों में बेहतरीन कार्य करवाया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल शुक्रवार को छछरौली के ताज पैलेस में हरियाणा शिक्षा निदेशालय के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों के सम्मानित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अवलोकन करने के बाद उसकी सरहाना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों से काम करने वाले लोगों को ऊर्जा मिलती है और वह और अधिक अच्छे कार्य करते है। उन्होंन स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे है। राजकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बना कर प्राईवेट स्कूलों से बेहतर बनाया गया है। अब बच्चे प्राईवेट स्कूलों में नही बल्कि राजकीय मॉडल स्कूलों में पढऩे की इच्छा जाहिर करते है। इन स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों से भी ज्यादा सुविधा मिल रही है।
बड़ी-बड़ी साईंस लैब, कम्पयूटर लैब, पुस्तकालय, सुुंदर क्लास रूम, शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। सभी स्कूलों में सरकार द्वारा बैठने के लिए बैंच भी दिए गए है। राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों के दाखिले उनकी काबलियत पर एनआईआईटी, आईआईटी, एनडीए व अन्य बड़े कोर्सो में हो रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राजकीय स्कूलों को ओर बेहतर करने के लिए अनेक कदम उठा रही है।
स्कूल शिक्षामंत्री हरियाणा ने कहा कि सरकारी व्यवस्थाएं समाज के सहयोग के बिना कभी सफल नहीं हो पाती तभी हमने यमुनानगर जिले से एसएमसी की पूरी टीम को अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय के विकास हेतु यह अभियान चलाया है । मुझे खुशी है कि यमुनानगर से यह योजना सफलतापूर्वक अन्य जिलों में भी बढऩे का संकेत कर रही है ।
मंत्री जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों में जो गरीब जनता के बच्चें पढ़ते हैं उनकों प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा मिले और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। हम किसी भी विद्यालय में अध्यापकों का भी कोई भी पद खाली नहीं रहने देंगे ।
बहुत जल्द ही हम बीस हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं । उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए निदेशालय के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की । इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समितियों के सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके काम व सक्रियता की प्रशंसा की।