April 10, 2025
anil vij 7th april

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जुलाई माह में अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत ऐसे पिछले अपराधियों की संख्या की जांच, सक्रिय लोगों की हिस्ट्रीशीट/व्यक्तिगत फाइलें बनाई गईं; ऐसे नए अपराधियों की संख्या की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया और मामलों की संख्या पर काम किया गया और उनसे जब्त किए गए हथियारों की संख्या और उनके अपराध की आय के मूल्य संलग्न पर कार्यवाही की जाएगी।

अगस्त माह में महिला सुरक्षा पर विशेष अभियान – विज

श्री विज ने बताया कि अगस्त माह में महिला सुरक्षा (रक्षा बंधन) पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत आत्मरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन, जागरूकता सत्र, माह के दौरान अंडर इन्वेस्टिगेशन में कमी आई; आईटीटीएसओ (यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग प्रणाली) में सुधार हुआ; चिन्हित किए गए सीरियल यौन अपराधियों की संख्या और ऐसे अपराधियों की हिस्ट्री शीट की संख्या इत्यादि पर कार्य किया जायेगा।

सितंबर माह में मोटर वाहन चोरी के खिलाफ विशेष अभियान – विज

गृह मंत्री ने बताया कि सितंबर माह में मोटर वाहन चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस माह के अभियान के तहत वाहन चोरी करने वाले गिरोहों की संख्या का पर्दाफाश तथा उनके पास से बरामद वाहनों की संख्या एवं बनावट, एमवी चोरी के मामलों के वर्क-आउट प्रतिशत में सुधार, निपटाए गए लावारिस वाहनों की संख्या इत्यादि पर कार्यवाही होगी।

अक्टूबर माह में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान – विज

उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में साइबर अपराध के खिलाफ (राष्ट्रीय साइबर अपराध जागरूकता माह) विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस माह के दौरान साइबर शिकायतों और मामलों में निपटान, वर्क-आउट और रिकवरी प्रतिशत में सुधार, आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और लोगों को जागरूक, अंतर-राज्यीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, इत्यादि पर कार्य होगा।

नवंबर माह में अपराधी गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान – विज

उन्होंने बताया कि नवंबर माह में अपराधी गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत गिरोहों की संख्या का पर्दाफाश, अपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की संपत्ति बरामद, अपराध संपति कुर्क, अतिक्रमण हटाना और बेनामी कारोबार बाधित करने इत्यादि पर कार्यवाही होगी।

दिसंबर माह में कलैण्डर वर्ष की चार्जशीट दर में सुधार हेतु लम्बित जाँच के निस्तारण हेतु विशेष अभियान – विज

उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में कलैण्डर वर्ष की चार्जशीट दर में सुधार हेतु लम्बित जाँच के निस्तारण हेतु विशेष अभियान आयोजित होगा। इस अभियान के तहत न्यायालय में रखे गए जांचाधीन मामलों की संख्या, माह के दौरान अंडर इंवेस्टगेशन प्रतिशत में सुधार, एफएसएल और सीएफएल द्वारा निपटाए गए लंबित संदर्भों की संख्या इत्यादि पर अभियान चलेगा।

जनवरी, 2024 में यातायात सुरक्षा के लिए विशेष अभियान – विज

गृह मंत्री ने बताया कि जनवरी, 2024 में यातायात सुरक्षा के लिए (यातायात सुरक्षा सप्ताह जनवरी के दूसरे सप्ताह में) विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवर-स्पीडिंग के लिए चालान, हिट एंड रन मामलों की संख्या हल की गई, ब्लाइंड स्पॉट की संख्या का पता लगाया गया और सही किया गया, यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों और इसके द्वारा लोगों को जागरूक करना इत्यादि के संबंध में कार्यवाही होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *