April 8, 2025
extortion theft
सोनीपत में लूट हत्या डकैती को लेकर पुलिस का कोई भी कंट्रोल नहीं रहा है .. लुटेरे कितने बेखौफ हैं की घटनाक्रम को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती भी रह जाती है ।
ऐसी ही वारदात दिल्ली रोड स्थित खन्ना कालोनी में शक्ति ट्रेडर्स  ऑफिस पर हुई है। सेक्टर-15 निवासी फर्म का मालिक यशपाल सिगरेट और अंडर गारमेंट्स का होल सेल का व्यापारी है।
यशपाल ने शिकायत में बताया कि शाम को वह अपने कार्यालय में था। उसके अलावा एक कस्टमर नरेंद्र कुमार भी वहां मौजूद था। इसी बीच 2 लड़के एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। एक नहीं हैल्मेट लगाया हुआ था और दूसरे ने मास्क पहना था। दोनों के पास पिस्टल थी।
कार्यालय में घुसकर एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसे नीचे लिटा दिया। दूसरे लड़के ने काउंटर के नीचे रखा बैग उठा लिया।  इस बैग में करीब 8 लाख रुपए थे। युवक 2 मिनट में ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जाते समय वह कार्यालय का गेट बाहर से बंद कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *