हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 2 और मौत के मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है। इसके साथ 24 घंटे में 1,102 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पॉजीटिविटी दर बढ़कर 12.10% पर पहुंच गई है। अब प्रदेश में 4,868 एक्टिव केस हो गए हैं। राज्य में पहली बार मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिली है। 24 घंटे में 1.01% से गिरकर 1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि सूबे में 31 मार्च से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है।
फरवरी मिड में मिली खेप के बाद सूबे में वैक्सीन की कोई नई खेप नहीं आई है। यही कारण है कि अभी राज्य में वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।
अब तक राज्य में 4.55 करोड़ लोगों ने कोविड की खुराक ली है। इसमें 2.36 करोड़ ने पहली, 1.98 करोड़ ने दूसरी और तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) 2.01 लोगों ने ही ली है।