हरियाणा में बढ़ती गर्मी के बीच सरकार ने कर्मचारियों को झटका दिया है। गर्मी और हीट वेव(लू) में भी सरकारी कार्यालयों में आने और जाने के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
हालांकि सरकार की ओर से गर्मी से निपटने के लिए 5 विभागों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन विभागों में बिजली, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम और राजस्व विभाग को शामिल किया गया है।
सरकार की ओर से यह फैसला भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आने वाली अत्यधिक गर्मी के संबंध में जारी एडवाइजरी के बाद लिया गया है।
बिजली विभाग के द्वारा मुख्य सचिव संजीव कौशल को जानकारी दी गई है कि बढ़ती गर्मी के दौरान बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली कंपनियों ने पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी सरकार से सांझा की गई है।