September 22, 2025
IMG-20230416-WA1050
हरियाणा भाजपा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वो शनिवार रात को नागालैंड, आसाम, मिजोरम के दौरे से लौटे हैं और आज इतवार के दिन से ही उन्होंने अपना जनसंवाद कार्यक्रम दोबारा से शुरू कर दिया है, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान  जगाधरी छोटी लाइन प्रताप नगर में सोमनाथ के यहां, दुर्गा गार्डन सृष्टि पैलेस में अंकित गोयल के यहां, डिंपल सिनेमा के सामने श्री गुरु रविदास मंदिर में आयोजक रिंकू धीमान, शिवपुरी सोसायटी में अंकित शर्मा, सैक्टर-17 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आयोजक गीता, हुड्डा सेक्टर-17 में नरेंद्र राणा के यहां , सेक्टर-17 में ही पूनम अग्रवाल के यहां, जगाधरी के गांधीधाम मेें एन कश्यप के यहां, दुर्गा मंदिर श्यामसुंदर पुरी में पार्षद संजय राणा के यहां, मुकारमपूर में सुनील तेलीपुरा व अरुण द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभाओ में शिरकत करते हुए लोगों के साथ जनसंवाद किया, प्रत्येक नुक्कड़ सभा में 100 से 125 लोगों की उपस्थिति रही।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हुड्डा सेक्टर-18 की सभी सडक़ों पर काम लगा दिया गया है। सभी सडक़ों को नए सिरे से बनाया जा रहा है, हुड्डा सैक्टर-17 व सेक्टर-18 में लोगों की मांग पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जगाधरी शहर के सभी वार्डो में करोड़ों रुपए की लागत से सडक़ों, गलियों, नालो, आंगनबाड़ी केंद्र, कम्युनिटी सेंटर आदि के कार्य कराए जा रहे हैं, जगाधरी शहर में डेकोरेटिव लाईटें लगाकर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि जगाधरी शहर के हर वार्ड व कालोनी की स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था में सुधार हो।
जगाधरी शहर के लगभग सभी पार्कों का भाजपा सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है व पार्कों में बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गो के लिए ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। जगाधरी शहर में विकास कार्य लोगों की मांग के अनुसार किए जा रहे है, शक्ति केंद्र प्रमुख अंकित गोयल द्वारा जगाधरी के दुर्गा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में 50 से ज्यादा युवाओं ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, भाजपा नेता डॉ. विजय दहिया, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, परदुमन सिंह लाड्डी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू धीमान, शक्ति केंद्र प्रमुख अंकित गोयल, सोमनाथ, गीता, नरेन्द्र राणा, पूनम अग्रवाल, जे एन कश्यप, पार्षद संजय राणा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *