November 29, 2024

नगर परिषद की तर्ज पर कैंटोनमेंट बोर्ड की दुकानों के किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक मिलने की आस जगी है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दुकानदारों की मांग पर देश के रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर नगर परिषद की तर्ज पर 20 साल से ज्यादा पुराने किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक दिलाने की स्तुति की है।

गृह मंत्री अनिल विज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र में कहा कि “हरियाणा सरकार द्वारा नगर पालिकाओं के 20 वर्ष पुराने किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक दिया जा रहा है और नगर पालिकाओं की ही तर्ज पर कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन आने वाले 20 वर्ष या इससे ज्यादा पुराने किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक दिया जाए।

“ गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों के समक्ष ही यह बात कही जिसपर दुकानदारों ने “अनिल विज जिंदाबाद और बाबा है तो मुमकिन है” के नारे लगाते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद जताया।

दरअसल, रविवार को कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन आने वाली शहीद भगत सिंह मार्किट के दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनका धन्यवाद जताया।

दुकानदारों ने कहा कि गृह मंत्री की बदौलत नगर परिषद की किराए की दुकानों के किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक मिल सका है। उन्होंने मांग उठाई की इसी तरह कैंटोनमेंट बोर्ड के पुराने किराएदारों को भी दुकानों का मालिकाना हक मिलना चाहिए।

इस अवसर पर भगत सिंह मार्किट से दुकानदार रवि जाट, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप चोना, मनोज कुमार, जितेंद्र मलिक, अशोक कुमार, सुनील शर्मा, दिल बहादुरपाल, रमनदीप, साहिल गुप्ता, गगनदीप, राजेश चोना, दविंद्र, पुनीत, मुकेल, संजू सहित भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी, अनुज यादव एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *