December 3, 2024

हरियाणा के जींद जिले में 2 भाइयों पर हमला करके कैश और चांदी की चेन लूटी गई है। जुलाना क्षेत्र के गांव गतौली के पास बाइक सवार 2 भाइयों से कार में सवार 8 से 10 युवकों ने मारपीट और लूटपाट की।

आरोपी दोनों भाइयों से एक लाख 25 हजार रुपए और चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने 6 से 7 लोगों को नामजद करके कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देते हुए गांव गतौली निवासी रिंकू ने बताया कि वह अपने भाई कृष्ण के साथ बाइक पर गांव आ रहा था।

गतौली राधा स्वामी आश्रम के पास एक स्विफ्ट कार आई और उनकी बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें वह एक बार तो बच गए, लेकिन तभी दूसरी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक खेतों की तरफ उतर गई और वह दोनों गिर गए।

रिंकू ने बताया कि उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों कारों से 10-12 युवक उतरे और डंडो-बिंडों के साथ उन पर हमला कर दिया।

उसके भाई कृष्ण की जेब में एक लाख 25 हजार रुपए थे, वह आरोपियों ने निकाल लिए और उसके गले में चांदी की चेन थी, वह भी हमलावरों ने छीन ली। दोनों को अधमरा करके आरोपी भाग गए।

वह हमलावरों में 6-7 लोगों को जानता है, जो दीपक जैजैवंती, अजय गतौली, नवीन, अमिन, अक्षय, मनदीप गतौली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *