हरियाणाा में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। फरवरी के बीच में राज्य को मिली वैक्सीन की आखिरी खेप 31 मार्च को खत्म हो गई है।
जबकि सूबे में 24 घंटे के दौरान अब तक सबसे अधिक 835 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण दर 8.37 फीसदी पहुंच गई है। हरियाणा में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3210 पहुंच गई है।
शुक्रवार को गुरुग्राम में 404, फरीदाबाद 113, पंचकूला 73, करनाल 50, हिसार 28, अंबाला 30, यमुनानगर 26, झज्जर 36, रोहतक में 21 नए केस मिले हैं। 10 ऐसे भी जिले हैं, जहां 10 से नीचे मामले मिले हैं।
सूबे में अप्रैल माह में ही संक्रमण दर अचानक से बढ़ी है। पहले तीन हजार तक लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या 9 हजार से पार पहुंच गई है।
ज्यादा सैंपलों के साथ ही नए केसों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही संक्रमण की दर में भी इजाफा हुआ है। सूबे की संक्रमण दर 1.01 प्रतिशत थी, जो आज आठ के पार हो गई है।
हरियाणा में 31 मार्च तक राज्य में 4.55 करोड़ लोगों ने कोविड की खुराक ली है। इसमें 2.36 करोड़ ने पहली, 1.98 करोड़ ने दूसरी और तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) 2.01 लोगों ने ही ली है।
हालांकि इस समय बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण दिक्कत हो रही है।