November 22, 2024
इन दिनों झज्जर में चल रहीं इनेलो की परिवर्तन यात्रा के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल जेजेपी पर अपना निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विस चुनाव से पहले जो लोग 51 सौ रूपए बुढ़ापा पेंशन करने का वायदा कर वोट मांग रहे थे,वह अब सरकार में शामिल होने के बाद बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन काटने का काम कर रहे है।
झज्जर जिले के कस्बा छुछकवास से होकर मातनहेल की तरफ बढ़ रहीं परिवर्तन यात्रा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने यह भी दावा किया कि भाजपा और जेजेपी का गठबंधन जल्द ही टूटने वाला है और जेजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है। इस दौरान चौटाला ने प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार पर अपना जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश को धर्म और मजहब के नाम पर बांटने का काम किया है।
आज देश का हर नागरिक परेशान है और उन्हेें उम्मीद है कि आने वाले समय में हर हाल में
देश के अंदर रानजीतिक परिस्थितियां बदलेंगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा गठबंधन को लेकर कांग्रेस और इनेलो का डीएनए अलग-अलग होने के बयान का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा कि इस प्रकार का बयान वहीं व्यक्ति दे रहा है जोकि कुछ था हीं नहीं। यह अलग बात है कि वह अब पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बन गया है,लेकिन उसकी सोच भाजपा से बाहर जाने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *