
हरियाणा के करनाल में असंध नगरपालिका के चेयरमैन की 10वीं कक्षा का मार्कशीट फर्जी पाई गई है। जिसकी वजह से सतीश कटारिया को चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है।
अब अध्यक्ष की सीट खाली है। इसके संदर्भ में चुनाव आयोग ने भी मंगलवार देर शाम को पत्र जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, जून-2022 में नगर पालिका में पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे तौर पर करवाया गया।
जिसमें BJP, आप व अन्य राजनीतिक दलों ने अपने अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।
जिसमें पूर्व विधायक जिले राम समर्थित सतीश कटारिया को जीत हासिल हुई थी।