खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सत्र 2023-24 में सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों (निजी खेल अकादमियां, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्रों) में खेल नर्सरियां चलाने हेतु 13 अप्रैल 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
खेल नर्सरी चलाने के जिला के इच्छुक सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान तथा निजी खेल संस्थान अपना आवेदन पत्र विभागीय नियम व शर्तों अनुसार 13 अप्रैल तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। खेल नर्सरी हेतु आवेदन पत्र तथा नियम व शर्तें विभागीय वेबसाईट द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्यश्चशह् म्ह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपलोड की गई हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 13 अप्रैल के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एक संस्थान में दो से अधिक खेल नर्सरियां आबंटित नहीं की जायेंगी। खेल नर्सरी हेतु केवल वही संस्थान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास खेल विशेष का आधारभूत ढांचा व खेल उपकरण उपलब्ध हों। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में स्थानीय तेजली स्टेडियम में स्थित जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।