फरीदाबाद के सेक्टर 9 की रहने वाली पेशे से डॉक्टर लड़की की शादी मेट्रोमोनियल साइट पर बायोडाटा देखकर हिसार के रहने वाले डॉक्टर दंपति ने डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे के लिए रिश्ता तय किया था और शादी बीते 25/ 26 जनवरी की रात गोवा में संपन्न हुई।
लेकिन दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और कुछ केस की डिमांड पूरी ना होने के चलते दूल्हा-दुल्हन को 27 जनवरी को गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पीड़िता दुल्हन की शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर 8 थाने में दर्ज कराई है जहां पर पुलिस आरोपी के खिलाफ दहेज मारपीट अप्राकृतिक यौन शोषण व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अबीर के माता पिता आभा गुप्ता और अरविंद गुप्ता हिसार में ही अपना अस्पताल चलाते हैं और इनका बेटा अबीर कार्तिकेय नेपाल में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है । बता दें कि अबीर के माता-पिता ने मैट्रिमोनियल साइट पर फरीदाबाद की रहने वाली पेशे से डॉक्टर लड़की का बायोडाटा देखा और लड़की के माता-पिता से अपने लड़के के लिए शादी की बात की जिसके बाद बात आगे बढ़ी और रिश्ता तय हो गया 26 जनवरी 2023 को शादी की तारीख तय हुई पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि शादी के ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 2500000 रुपए की मांग रख दी पिता के पिता ने उनकी मांग पूरी कर दी ।