हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य करवाने के लिए वह कृत संकल्पित है, इसी कड़ी के अंतर्गत गांव मनभरवाला से गांव दड़वा तक 43 लाख रुपए से बनी सडक़ का उद्घाटन किया।
इस सडक़ के बनने से इन दोनों गांव के साथ-साथ इस क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों ग्रामीणों को अत्याधिक लाभ होगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ो पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की 28 सडक़ों के लिए 25 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है जिससे सडक़ों के कार्य हो रहे हैं, आगामी 3 से 4 माह के अंदर-अंदर सभी सडक़ों पर विकास कार्य पूरे करवा लिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा इसके साथ-साथ खेतों के बने कच्चे गौहर को भी पक्का करवाया जाएगा और किसान भाइयों को राहत दी जाएगी, खेतों के बने गौहर के रास्ते पक्के होने से किसान भाइयों को अत्याधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जोरों पर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बाद जगाधरी विधानसभा क्षेत्र का एकदम से बहुत तेज गति से विकास हो रहा है। भाजपा राज में सभी कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न हो रहे हैं। भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें जनता की मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, सडक़ आदि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख सचिन पोसवाल, भाजपा नेता अमित चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, पूर्व सरपंच बीरम सिंह लाकड, अनिल गुर्जर, पूर्व सरपंच कंवर सिंह, अभिषेक चौधरी, अमित चौधरी, तेजपाल, भाजपा नेता ओमकार, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।