April 17, 2025
005

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना बूड़िया पुलिस की टीम ने गांव बीबीपुर में हुए विवाद में हुई मारपीट किए जाने के मामले में बूड़िया थाना पुलिस ने दो ओर आरोपियों बिल्लू उर्फ हासिम व अनीश उर्फ काला सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

वहीं पहले गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया था। जिसको कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

थाना प्रबंधक ईश्वर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि छह अप्रैल को बीबीपुर में दो पक्षों में तनाव हो गया था। कुछ शरारती लोगों ने गांव बीबीपुर निवासी सतपाल के घर पर लगा झंडा जला दिया गया था।

उसी दिन शाम को उनके परिवार के लोग पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियांवाला के लिए जा रहे थे। उन्होंने नारा लगाया तो गांव के ही वसीम ने उन्हें नारा लगाने से रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर सरपंच को शिकायत दी।

सरपंच ने दोनों पक्षों को बुलाया था और समझौता कराया था। यहां से बाहर निकले तो वसीम, काला, अनीश व अन्य 10-12 ने सतपाल के बेटे कर्ण व उसके दोस्तों पवन, मांगा के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया था। जिसको कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *