गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया…. गुरुग्राम में सिकंदरपुर इलाके में बनी झील को अमृत सरोवर के नाम से उद्घाटन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ बसई से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया…..
सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के सिकंदरपुर में पहुंचकर लोगों को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि यह जिन लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी यदि हर एक व्यक्ति मिलकर काम करें तो पर्यावरण को और संरक्षित किया जा सकता है…. जीएमडीए की तरफ से अमृत सरोवर को तैयार किया गया है…. कभी यहां बड़ी मात्रा में गंदगी हुआ करती थी लेकिन यहां की सफाई करके इस झील को अमृत सरोवर का रूप दिया गया है…..
सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर लोगों को इंसान की ताकत बताने के लिए एक गीत गाकर उन्हें प्रेरित किया…. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बसई से द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए जाने वाले ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया इस ओवरब्रिज के बनने के बाद अब लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिल गई है और 1 घंटे के रास्ते को अब मात्र 5 से 7 मिनट में लोग तय कर पाएंगे…..