पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा गुमशुदा/चोरीशुदा मोबाईल फोन तलाशकर उनके मालिकों को लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिको को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके। इस अभियान के दौरान आज 07 अप्रैल 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री मती पूजा डाबला ने 37 आम नागरिकों को उनके मोबाइल लौटाकर उन्हें आर्थिक क्षति से बचाया है।
बीते माह मार्च 2023 में उप-निरीक्षक बलवन्त सिहँ, साईबर सैल इन्चार्ज विरेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने 08 लाख 72 हजार 20 रूपये के मूल्य के गुमशुदा/चोरीशुदा 37 मोबाईल फोन तलाशकर उनके मालिकों को लौटाकर उन्हें आर्थिक क्षति से बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने साईबर सैल टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी आम नागरिकों को ऐसी आर्थिक क्षति से बचाने हेतू सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला के कुशल मार्गदर्शन में नवीत्तम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना अम्बाला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मोबाइल बरामद होने उपरान्त पुलिस शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क कर उनके असल मालिकों को मोबाइल सांैप देती है। गुम हुआ फोन मिलना वास्तव में कईं लोगों के लिए खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा पुलिस साईबर टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढा है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी नागरिक का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल सिम नं0 को तुरन्त बंद करवाऐं और इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे साईबर क्राइम करने वाले अपराधिक प्रवृति के लोग आपके मोबाइल सिम का दुरूपयोग ना कर सकें। उन्होंने साईबर सैल अम्बाला की टीम को निर्देश दिए कि गुमशुदा मोबाइल फोन को तलाशने का हर सम्भव प्रयास किया जाए जिससे आम नागरिकों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।