
हरियाणा के रोहतक के गांव निंदाना में गुरुवार देर रात अपने साथी के संग मोटरसाइकिल पर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने रास्ता रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान गांव निंदाना निवासी सुमित उर्फ सेठी के रूप में हुई है। वह जेल से जमानत पर आया हुआ था।
गांव निंदाना निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सुमित उर्फ सेठी अपने दोस्त जींद निवासी अंशुल के मोटरसाइकिल पर गली में आ रहा था।
जब दोनों सोनू उर्फ माक्कड़ के मकान के पास पहुंचे तो सोने के मकान से संदीप उर्फ धरती, रोहित नंबरदार, सोनू उर्फ माक्कड़, ढीला, सुनील उर्फ सुक्खा, विकास व साहिल उर्फ गूंगा अचानक गली में आ गए।