April 11, 2025
bus roadways

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की एक बस नहर में गिर गई।

हादसे में कई सवारियों को चोटें आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान रोडवेज की एक बस देश की राजधानी दिल्ली से जयपुर के लिए चली थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।

बस जैसे ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी की सीमा में पड़ने वाले कसौला थाना एरिया के बाबा भारती ढाबा के पास पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से बस हाइवे के पास से गुजर रही नहर में चली गई।

हालांकि गनीमत यह रही कि बस नहर के अंदर पानी में पूरी तरह नीचे नहीं उतरी। इससे पहले ही ड्राइवर ने स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *