हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का कल हिसार में दौरा था। पंचायत मंत्री ने गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी और साथ ही सरकार की ई टेंडरिंग की प्रकिया और इसके लाभ की जानकारी दे रहे थे।
इस दौरान किरतान गांव के ग्रामीण जोहड़ वाले रास्ते पर लग रही खराब ईंटों को उठाकर मंत्री के सामने लेकर पहुंच गए। यह काम ई टेंडरिंग से हो रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री लगा रहा है।
रोकने के बावजूद भी मान नहीं रहा। इतना ही नहीं रात को ईंटें लगाने का काम कर रहा है।
मंत्री ने BDPO को निर्देश दिए कि ये देखों ईंटे कैसे लग रही है। BDPO ने कहा कि पेमेंट रोक देंगे। मंत्री ने कहा कि जो गलत काम करवा रहे हैं, इन्हें बख्शूंगा नहीं।
बात पेमेंट की नहीं, काम गलत हो रहा है। जो टेंडर की शर्त है, उसी आधार पर काम होगा। सरपंचों को कहा कि कहीं पर भी घटिया काम को रहा हैं तो मुझे शिकायत दें।