January 28, 2025
4 March 20

हरियाणा के सिरसा में पति ने पत्नी को दिया एनिवर्सरी पर ‘चांद का टुकड़ा’

सिरसा (हरियाणा): शादी की 25वीं सालगिरह को मनाने वाली कृष्ण कुमार रूहील ने अपनी पत्नी सरिता को बेहद खास गिफ्ट दिया। उन्होंने अमेरिकी फर्म ‘लूना सोसाइटी इंटरनेशनल’ से चांद पर एक प्लाट खरीदकर उसे सर्टिफिकेट के रूप में पत्नी को सौंपा।

यह फर्म चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की सिटीजनशिप भी प्रदान करती है। इस अद्वितीय गिफ्ट से खुश होकर सरिता ने कहा कि इस तरह के सरप्राइज की उम्मीद नहीं थी।

कृष्ण कुमार ने यह गिफ्ट देने के पीछे उन्होंने बताया कि हर कोई कार या ज्वेलरी देता है, लेकिन वह कुछ अलग देना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदकर पत्नी को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर दिया।

इस विषय पर विस्तार से बातचीत करते हुए कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर काफी शोध किया और फिर इस फर्म के साथ संपर्क किया। वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि चांद पर खरीदी गई जमीन पूरी तरह से वैध और लीगल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *