पूर्व मंत्री व कांग्रेस की तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि इस समय किसानों की फसलें ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश से बर्बाद हो चुकी हैं, बावजूद इसके प्रदेश की गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर अपना स्वार्थ साधने में लगी है। हालात ऐसे बने हैं कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के गले की फांस बन गया है।
जबकि सरकार को पोर्टल खत्म कर किसानों को उनके खराबें का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने के साथ-साथ उनके बिजली बिल व केसीसी कार्ड का कर्ज माफ करना चाहिए। पूरे मामले को वे विधानसभा में उठाने के साथ-साथ जनता के सहयोग से आंदोलन चलाएंगी।
दरअसल कांग्रेस विधायक किरण चौधरी दादरी के गांव चरखी, छपार, डोहकी सहित कई गांवों में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने खराबे का निरीक्षण करते हुए किसानों से भी बात की। इस दौरान किरण चौधरी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को झूठा मंत्री बताया और कहा कि पता नहीं क्या-क्या बोलकर जनता को बरगलाया है।
बोली कि सदन पटल में झूठ बोलने वाले कृषि मंत्री ने किसानों का मौखोल उठाया है। जहां फसल खरीद के झूठे दावे किए जा रहे हैं वहीं किसानों को खालिस्तानी तो आढतियों को लूटेरा बोलकर उनका मजाक किया जा रहा है। सरकार के मंत्रियों की झूठ जल्द ही सामने आएगी और विधानसभा चुनावों में जनता उनको औकात दिखाएगी।