November 23, 2024
cybersecurity

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि डिजीटल युग में साईबर अपराध हम सब के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। साईबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता ही एकमात्र उपाय है।

प्रायः देखने में आया है कि ए0टी0एम0 मशीन से रूपये निकवाते समय बुजुर्ग या भोले-भाले (ए0टी0एम0 कार्ड की पूर्ण जानकारी ना रखने वाले) व्यक्ति अक्सर अपरिचित व्यक्ति को ए0टी0एम0 मशीन से रूपये निकलवाने के लिए अपना ए0टी0एम कार्ड देकर मदद करने के लिए बोलते है जो शातिर ठग ए0टी0एम0 कार्ड बदल कर उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं,  जिससे व्यक्ति को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि ऐसे शातिर ठगों से बचने के लिए बुजुर्ग व भोले-भाले (ए0टी0एम0 मशीन बारे पूर्ण जानकारी ना रखने वाले व्यक्ति) हमेशा घर से अपने सहयोगी को साथ लेकर ए0टी0एम0 मशीन से रूपये निकलवाने के लिए जाएँ और ए0टी0एम0 मशीन से रूपये निकलवाते समय किसी अनजान व्यक्ति को ए0टी0एम0 कक्ष में ना आनेे दें।

जागरुक रहकर ही आमजन अपनी मेहनत की कमाई को इन शातिर ठगों से बचा सकते है। इसी तरह किसी भी प्रकार का आनॅलाईन लेनदेन बड़ी ही सावधानीपूवर्क करें ताकि वह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *