एक बार फिर से आफत की बारिश देखने को मिल सकती है
उत्तर भारत व पूर्वी भारत में बारिश का अलर्ट
पहाड़ों पर पहुंच रहा है एक और पश्चिम विक्षोभ
29 मार्च की शाम को पहाड़ो पर पहुंच जाएगा पश्चिम विक्षोभ ।
29 मार्च से उत्तराखंड व पंजाब हरियाण के कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी हो जाएगी जोकि 30 मार्च से और बढ़ जाएगी
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
कई इलाकों में 29 मार्च से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी ।
पंजाब , हरियाणा ,उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश , दिल्ली व राजस्थान
👆
इन राज्यों में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई
30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी
ठंडी -ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना
एक या दो स्थानों पर ओले गिरने की संभावना फिर से जताई
गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
30 मार्च से लेकर जोकि 1 अप्रैल तक रुक -रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है
कुछ – कुछ इलाको में भारी बारिश हो सकती है
कुछ -कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी जारी रह सकती है
बीच-बीच में सूर्य देव भी दर्शन देते रहेगें