सीएम मनोहर लाल ने लोगों को शहरी क्षेत्र में आवासीय सुविधा देने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ग्रुप हाउसिंग व सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस 4 फ्लोर बिल्डिंग प्लान के लिए नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को प्राधिकरण की 125वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में फरीदाबाद के सेक्टर-18ए में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से प्राधिकरण की 4 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाए जा रहे बहुमंजिला कार पार्किंग व वाणिज्यिक परिसर के निर्माण को स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन के बदले एचएसवीपी इतनी ही जमीन नगर निगम, फरीदाबाद या फरीदाबाद स्मार्ट सिटी से हस्तांतरित करवाए।
बैठक में पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में पिछले दिनों हुई आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए रेहड़ी मार्केट की जगह पर अंत्योदय मार्केट का निर्माण किया जा रहा है और 131 दुकानदारों को मालिकाना हक के आवंटन पत्र जारी करने को भी मंजूरी दी है।