किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को हरियाणा के करनाल के चिड़ाव मोड पहुंचे। यहां उन्होंने मौसम की खराबी की वजह से किसानों की गिरी हुई फसलों का जायजा लिया। जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आज किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है, लेकिन सरकार के नुमाइंदे ना तो किसानों की पड़ी हुई फसलें देखने के लिए आए हैं और ना ही मुआवजे का कुछ प्रावधान किया गया है। जिससे किसानों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष है।
टिकैत ने अमृतपाल मुद्दे पर मीडिया को नेगेटिव चीजें दिखाना बंद करने की अपील की। वहीं राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर कहा कि देश में सांसद बीजेपी या जेल में जाएंगे या फिर आंदोलन करेंगे।
बता दें कि गांव जाजवान निवासी किसान राजेश ने बीती 23 मार्च को राकेश टिकैत को फोन करके अपनी फसल खराब होने का दर्द सुनाया था, जिसमें रोते हुए राजेश ने कहा था कि ताऊ नाश हो गया, ओले पड़ गए, फसल बर्बाद हो गई।
राकेश टिकैत आज गांव जाजवान में जाते समय करनाल के चिड़ाव गांव में रुके और फसलों को जायजा लिया।