गुरुग्राम में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं गुरुग्राम के अशोक विहार, सेक्टर 5, 4,7,एवं न्यू कॉलोनी में आए दिन बड़ी चोरी की वारदात सामने आ रही थी उसी के बाद पालम विहार में बने मंदिर में रात की समय चोर ने मंदिर में घुस कर पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया
मंदिर में रखी दान पेटी और मंदिर में भगवान पर चढ़े जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया वही यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई किस तरह चोर ने पुजारी के कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और उसके बाद मंदिर की तलाशी लेना शुरू कर दिया जहां जो हाथ लगा उसे लेकर फरार हो गया।
गुरुग्राम में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है पहले भी चोरी के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं चोर चोरी करता है और उसकी चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाती है सवाल यह खड़ा होता है कि वीडियो या कहें सीसीटीवी के जरिए पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में नाकामयाब होती क्यों नजर आती है पुलिस प्रशासन पर कहीं न कहीं बड़े सवाल खड़े होते हैं कि चोरी छोटी हो
या बड़ी पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकामयाब क्यों हो रही है जबकि सीसीटीवी के माध्यम से चोरों को पकड़ा जा सकता है पालम विहार मंदिर में हुई चोरी के बाद पुजारी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है और पुजारी का कहना है कि लोगों को अब भगवान का भी डर नहीं रहा।