वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल के खिलाफ सिखों के विरोध की आवाज अब हरियाणा के गुरुग्राम तक पहुंच चुकी है। रविवार को गुरुग्राम शहर से रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बा तक 30 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली गई।
इसमें बाइक राइडर्स हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पहुंचे। साथ ही अमृतपाल को देश का गद्दार बताते हुए फांसी की सजा देने की मांग की।
पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू किया था। अमृतपाल पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। उसके खिलाफ NSA के तहत पंजाब में केस भी दर्ज हो चुका है।
अमृतपाल के काफी साथी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, लेकिन अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में अमृतपाल के खिलाफ अब सिखों में ही गुस्सा बढ़ने लगा है। रविवार की शाम गुरुग्राम के मानेसर से धारूहेड़ा तक अमृतपाल के खिलाफ बाइक रैली निकाली गई।