April 11, 2025
ambulance police

गुजरात पुलिस शुक्रवार देर रात से राज्य की जेलों में छापेमारी कर रही है। जेलों के CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल, वडोदरा सेंट्रल जेल, सूरत की लाजपोर जेल और राजकोट जेल समेत राज्य की कुल 17 जेलों में पुलिस की छापेमारी चल रही है। 1700 पुलिसकर्मी तलाशी ले रहे हैं।

गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में राज्य के DGP समेत उच्चाधिकारियों की बैठक के बाद यह छापेमारी शुरू हुई थी।

इस कार्रवाई का मकसद जेलों में बंद गैंगस्टरों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता लगाना है। हाल ही में साबरमती की जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए उमेश पाल की हत्या करवाई थी।

माना जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई IB के इनपुट मिलने के बाद की गई। इसमें बताया गया कि अतीक अहमद ने जेल से एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए उमेश की हत्या कराई थी।

राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी स्टेट कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कार्रवाई के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *