केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। 25 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी।
इस बीच इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीर्थ यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों को अलर्ट किया है। मास्क लगाने, सैनेटाइजर की सलाह भी दी है, ताकि यात्रा में कोई रुकावट न आए।
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 21 फरवरी 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। यह चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन सिर्फ उन लोगों का होता है जो उत्तराखंड के निवासी नहीं होते।
केदारनाथ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी। अब तक पवन हंस के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग होती थी।
इस बार तीर्थयात्री केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC के ऑफिशियल पोर्टल के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करा सकेंगे।