हरियाणा के सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 300 से ज्यादा लोगों के एक साथ बीमार पड़ने से प्रशासन की टीम जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रीह है। इस बीच सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया में आटा चक्की पर रेड की।
इस दौरान एक फैक्ट्री व आटा चक्की से 5 क्विंटल सामक, 10 क्विंटल कुट्टू का आटा और 30 किलो पिसा हुआ सिंगाड़ा बरामद किया गया। चक्की पर अलग अलग दुकानदारों का माल पीसने के लिए आता था। टीम ने इसके सैंपल लिए हैं। छानबीन जारी है। साथ ही साबुत सामक 6 क्विंटल, कुट्टू 10 क्विंटल और सिंघाड़ा 50 किलो ग्राम बरामद हुआ।