हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक स्कूल में हरियाणा बोर्ड की 12वीं की भगोल परीक्षा में उड़नदस्ते ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है।
सोनीपत का रहने वाला युवक पानीपत के गांव के रहने वाले एक छात्र के स्थान पर पेपर दे रहा था।
जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में कौशल ने बताया कि वह गांव पलड़ी का रहने वाले हैं। वह विद्या निकेतन स्कूल में बोर्ड परीक्षा में बतौर केंद्र अधीक्षक की ड्यूटी पर तैनात हैं।
22 मार्च को विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इसराना में 12वीं कक्षा का भूगोल विषय का पेपर था।