December 3, 2024

सोनीपत /समृद्धि पराशर: सोनीपत के मॉडल टाउन, जीवन नगर और ओल्ड डीसी रोड क्षेत्र में कुट्टू के आटे के सेवन से 150-200 लोगों बीमार की होने की खबर है। नवरात्रि के पहले व्रत के दौरान अस्पतालों में रोगी भर्ती कराए जाने की जानकारी है।

मरीजों के संक्रमण से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने टीम गठित कर जांच की शुरुआत की है। नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि रात्रि में व्रत खोलने के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन करने के बाद मरीजों को पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और बीपी कम यह सभी शिकायत होने लगी। सुबह पांच बजे तक करीब 150 मरीजों को उपचार दिया गया।

डीसी सोनीपत ललित सिवाच का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह सावधानी बरत रहा है। सीएमओ व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के दुकानों पर कुट्टू के आटे का सैंपल लेने भेज दिया गया है। सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है।

नागरिक अस्पताल के पास स्थित निजी अस्पताल में करीब 70 मरीजों को भी भर्ती कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है। डीसी सोनीपत ने बताया कि प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है और कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में सीएमओ व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच शुरू की है और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के दुकानों पर कुट्टू के आटे का सैंपल लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से लोगों को सावधान होने की जरूरत है। विशेष रूप से नवरात्रि के व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन करने से पहले उसमें अच्छी तरह से पकाने और साफ-सुथरे ढंग से बनाने की जरूरत होती है। इस तरह के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *